રવિવાર, 14 ફેબ્રુઆરી, 2016

SATISHKUMAR PATEL

SATISHKUMAR PATEL


कैसे करें एंड्रायड स्मार्टफोन में पेन ड्राइव का उपयोग

Posted: 13 Feb 2016 11:21 PM PST

हम सभी ने कभी न कभी सोचा होगा कि काश कंप्यूटर की तरह यदि मोबाइल में भी पेन ड्राइव का उपयोग कर पाते तो बेहतर होता। लेकिन ऐसा संभव है, आप अपने एंड्रायड फोन में पेन ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं। सिर्फ पेन ड्राइव ही नहीं बल्कि बड़े एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव का भी उपयोग कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने ऐसा ही उपाए सुझाया है जिसके माध्यम से आप फोन से एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

मोबाइल में पेन ड्राइव उपयोग करने के लिए जरूरी है कि आपके फोन में ओटीजी सपोर्ट हो। वहीं पेनड्राइव को आप सीधा फोन के माइक्रो यूएसबी से कनेक्ट नहीं कर सकते इसलिए आपको एक ओटीजी केबल भी जरूरी है।
अब सबसे पहले पेनड्राइव को ओटीजी केबल से कनेक्ट करें और फिर उस केबल को फोन के साथ कनेक्ट करें। ओटीजी केबल फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ कनेक्ट होता है।
फोन में यूएसबी कनेक्ट करने के साथ आपको एक विशेष एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा जिससे कि पेनड्राइव से आप फाइल ट्रांसफर कर सकें। इसके लिए आप अपने फोन में इएस फाइल एक्सप्लोरर एप्ल्किेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

एप्लिकेशन इंस्टाॅल होने के बाद इसे ओपेन करते ही आपको स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमें आपसे फाइल एक्सेस की आज्ञा मांगी जाएगी। आपको यहां ओक करना है।
आप अपने फोन से पेन ड्राइव में और पेन ड्राइव से फोन में आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। एप्लिकेशन ओपेन करने के बाद जब आप इसे बाएं से दांए स्वाइप करेंगे तो वहां आपको यूएसबी का एक्सेस दिखाई देगा। यहीं से फाइल को स्लेक्ट कर फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।

हाल में सैनडिस्क, ट्रांसेंट और आईबाॅल सहित कुछ कंपनियों ने कई ऐसे पेन ड्राइव लांच किए है जिनका उपयोग सीधा मोबाइल में कर सकते हैं। ओटीजी केबल की आवश्यकता नहीं होती है। वहीं इन पेनड्राइव में फोन के साथ कनेक्ट करने के लिए साॅफ्टवेयर भी उपलब्ध होता या आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या है ओटीजी
ओटीजी का आशय है यूएसबी आॅन द गो। इस शब्द का प्रयोग पहली बार 2001 में किया गया था। इसके माध्यम से किसी डिवाइस में आप एक्सटर्नल स्टोरेज का उपयोग कर सकते हैं।

अपनी पेनड्राइव को कैसे करें लॉक

Posted: 13 Feb 2016 11:17 PM PST

अपनी पेनड्राइव को कैसे करें लॉक

अगर आपको अपना डाटा सेव रखना हो, तो आप पेनड्राइव का इस्तेमाल करते हैं, इतना ही नहीं डाटा ट्रांसफर के लिए पेनड्राइव का अत्यधिक इस्तेमाल होता है। हो भी क्यों न, यह आकार में छोटी होने के कारण आसानी से कैरी की जा सकती है, लेकिन परेशानी तब खड़ी होती है जब इसी छोटे आकार के कारण यह पेनड्राइव खो जाती है या फिर इसे ढ़ूढ़ना परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में अगर आप अपने डाटा को सेव रखना चाहते हैं तो पेनड्राइव को पासवर्ड से लॉक करना जरुरी हो जाता है। पासवर्ड लगाने से फायदा यह है कि गलत हाथों में पेनड्राइव पड़ भी गइ तो भी कोइ आपके डाटा को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा। चलिए आज बताते हैं कि पेनड्राइव को पासवर्ड के साथ कैसे लॉक करें, आप इसे बिना सॉफ्टवेयर के भी लॉक कर सकते हैं, इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।


1.सबसे पहले अपने पेनड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें। फिर माय कंप्यूटर में जाकर पेनड्राइव पर राइट क्लिक कर दें। अब जो उपलब्ध विकल्प आपके सामने होंगे उनमें से टर्न ऑन बिटलॉकर को सेलेक्ट करें।

2.ऐसा करने के बाद एक विंडो खुल जाएगा और उसके बाद अन्य विंडो और खुलेगा और फिर खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा।

3.फिर कुछ आप्शन आएंगें, उनमें से बताएं विकल्प को चुनें, फिर इसके बाद एक अन्य विंडो खुलेगा, इसमें से आपको 'यूज ए पासवर्ड टू अनलॉक द ड्राइव' के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

4.इसके बाद एक खाली बॉक्स दिखाइ देगा, इस खाली बॉक्स में दो बार आपको पासवर्ड लिखना है।

5.फिर आपके सामने की ओर एक नया विंडो खुल जाएगा, इसमें bitlocker recovery key को सुरक्षित करने के लिए बोला जाएगा।

6.इसे कहीं लिख लें या नोटडाउन कर लें, जब आप पासवर्ड भूल जाएंगे तो यह काम आएगा। फिर जो भी आप्शन आपके सामने आएंगे, उनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर लें।

7.आपके सामने दो आप्शन आएंगे, इनमें से दूसरे आप्शन को चुनें। ऐसा करने के बाद कंप्यूटर आपसे लोकेशन पूछेगा, जहां आप इसे सेव कर सकें। आप अपनी पसंदानुसार लोकेशन का चयन करें।

8.जब आप सेव कर देंगे फिर आपको नेक्स्ट का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।

9.अब एक विंडो उपलब्ध होगा, दोबारा नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

10.यह जो नइ विंडो ओपन हुइ है, इस नइ विंडो में 'स्टार्ट इनक्रिप्टिंग' पर क्लिक कर दें।

11.फिर इन्क्रिप्शन स्टार्ट हो जाएगा और एक बार दिखाइ देगा।

12.थोड़ी देर तक का समय लगेगा और फिर यह पूरा हो जाएगा, फिर जैसे ही यह पूरा हो जाए आप इसे क्लोज कर दें।

13.इसके बाद अपने पेनड्राइव को डिसकनेक्ट करके दोबारा से कंप्यूटर से कनेक्ट कर दें।

14.फिर पेनड्राइव पर डबल क्लिक करके आपसे इसे अनलॉक करने के लिए पासवर्ड पूछा जाएगा।

15.अब आप पासवर्ड एंटर करके इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

ટિપ્પણીઓ નથી:

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો