Current Affairs Date 27-08-2015 in hindi
Friends Here are all important Current Affairs of date 27-08-2015. These all informat will be useful for all competitive exams.
सीरिया की पत्रकार जैना इरहैम वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से सम्मानित:
- सीरिया की महिला पत्रकार जैना इरहैम को साहसी और नैतिक पत्रकारिता के लिए वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से 22 अगस्त 2015 को सम्मानित किया गया.
अदानी समूह ने छत्तीसगढ़ में 25 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की:
- प्रमुख भारतीय व्यापारिक संस्थान 'अदानी समूह' ने छत्तीसगढ़ में 25 हजार करोड़ के निवेश की 24 अगस्त 2015 को घोषणा की. इसके घोषणा के तहत दो परियोजनाओं में 25 हजार करोड़ रूपए से अधिक का निवेश अदानी समूह करेगा.
द्रोणाचार्य, ध्यान चंद और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार-2015:
- वर्ष 2002 में शुरू किए गए ध्यान चंद पुरस्कार, खेल-कूद में लाइफटाइम एचीवमेंट के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार ऐसे खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेल के क्षेत्र में योगदान दिया और खेल जीवन से सन्यास लेने के बाद भी खेल-कूद को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। वर्ष 2009 से राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
- द्रोणाचार्य पुरस्कार 2015
o श्री नवल सिंह - एथलेटिक्स-पैरा-स्पोर्ट्स
o श्री अनूप सिंह- कुश्ती
o श्री हरबंस सिंह - एथलेटिक्स – लाइफटाइम
o श्री स्वतंत्र राज सिंह - मुक्केबाजी- लाइफटाइम
o श्री निहार अमीन तैराकी- लाइफटाइम
o श्री रोमियो जेम्स - हॉकी
o श्री शिव प्रकाश मिश्रा - टेनिस
o श्री टी.पी.पी. नायर – वॉलीबॉल
ओबामा ने भारतवंशी विन्स छाबरिया को कैलिफोर्निया कोर्ट में जज नियुक्त किया:
- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतवंशी विन्स छाबरिया को कैलिफोर्निया कोर्ट में जज नियुक्त किया है। विन्स और 10 अन्य लोगों को यहां पूर्णकालिक जज के तौर पर नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार ने सम्राट अशोक पर डाक टिकट जारी किया:
- केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने 24 अगस्त 2015 को सम्राट अशोक पर स्मृति डाक टिकट जारी किया. यह डाक टिकट 5 रुपये की कीमत पर प्रत्येक डाकखाने में उपलब्ध होगा.
- प्रसाद ने यह घोषणा भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष्य में की.
- अशोक
- अशोक मौर्य (आमतौर पर अशोक या अशोक महान के नाम से जाने जाते हैं), भारतीय मौर्य सभ्यता के महान शासक थे, जिन्होंने लगभग सम्पूर्ण भारत पर 269 बीसीई से 232 बीसीई तक शासन किया.
लक्ष्मणदास तहलियानी महाराष्ट्र के लोकायुक्त नियुक्त:
- बंबई उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मदनलाल लक्ष्मणदास तहलियानी ने महाराष्ट्र के लोकायुक्त पद की शपथ ली।
गिरीश साहनी ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशकका कार्यभार संभाला:
- डॉ. गिरीश साहनी ने 24 अगस्त, 2015 से वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक और विज्ञान तथा तकनीकी मंत्रालय के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) के सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया है।
वाइस एडमिरल ए आर कर्वे, एवीएसएम ने नौसेना मुख्यालय में कार्मिक प्रमुख का पदभार संभाला:
- वाइस एडमिरल ए आर कर्वे, एवीएसएम ने नौसेना मुख्यालय में कार्मिक प्रमुख का पदभार संभाल लिया जो 24 अगस्त, 2015 से प्रभावी होगा। वाइस एडमिरल ए आर कर्वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने 1 जुलाई, 1980 भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था।
केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु 'सेहत' योजना आरंभ की:
- केंद्र सरकार ने 25 अगस्त 2015 को भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अपोलो अस्पताल के साथ मिलकर टेलीमेडिसिन योजना 'सेहत' का शुभारम्भ किया.
आईसीसी ने क्रिकेट खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की:
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने 25 अगस्त 2015 को क्रिकेट खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की. बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के 'स्टीव स्मिथ' शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 'डिविलियर्स' दूसरे और इंग्लैंड के 'जो रूट' तीसरे स्थान पर हैं.
भारतीय खेल प्राधिकरण ने स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन आरंभ की:
- भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 24 अगस्त 2015 को स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया.